राजकुमार शर्मा
नानपारा (बहराइच) महाराष्ट्र के नई मुंबई से से अपह्रत कर लाई गई नाबालिग किशोरी को स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया।पड़ोस के गांव से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी व आरोपी को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई है।
नानपारा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार दूबे ने बताया कि करीब एक माह पूर्व महाराष्ट्र के थाना सीबीडी बेलापुर मुंबई निवासी एक नाबालिग किशोरी को नानपारा कोतवाली के प्रहलादा गांव निवासी एक युवक बहला फुसलाकर भगा लाया था।मुंबई से आए उपनिरीक्षक राकेश ने बताया कि इस मामले में इलाकाई थाने में आरोपी के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। नानपारा थानाध्यक्ष ने बताया कि मुंबई पुलिस की मदद के लिए मटेरा पुलिस चौकी प्रभारी अजय पांडेय व आरक्षी महीप शुक्ला को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि किशोरी को आरोपी गेंदालाल पुत्र रामराज के घर से बरामद कर लिया गया है।घर से कुछ ही दूरी पर स्थित दूसरे गांव से आरोपी गेंदालाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुम्बई पुलिस किशोरी व आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ