राज कुमार शर्मा
नानपारा ,बहराईच:- जिलाधिकारी बहराइच अजय दीप सिहं ने गुरघुट्टा पुलिस चौकी का उदघाटन पूजन के उपरान्त फीता काटकर किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह उपजिलाधिकारी नानपारा आई0ए0एस0 गौरागं राठी पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा सुरेन्द्र कुमार यादव उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी बहराइच श्री सिहं ने उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम गुरघुट्टा का माहौल अब समान्य हो रहा है। उपजिलाधिकारी नानपारा से समिति बनाकर गांव की सफाई व्यवस्था एवं कम्प्यूटर की शिक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये जिससे क्षेत्र के बालक/बालिकाओं का पुलिस भर्ती में चयन हो सके। पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस बल की सख्या सीमित होती है परन्तु ग्रामीण यदि जागरूक रहे तो अपराध पर नियत्रंण मे काफी कमी हो सकेगी। प्रत्येक क्षेत्र में अच्छे व्यक्तियों की संख्या बुरे व्यक्तियों से अधिक होती है और ऐसे अच्छे लोगो की वजह से बुरा व्यक्ति गलत काम करने से डरता है, कोतवाल नानपारा संजय दूबे ने ग्रामीणों को अपना सी0ओ0जी0 नम्बर देते हुए कहा कि अगर किसी समस्या का समाधान नही होता है तो मुझे फोन करे, फिल हाल उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह एवं सुधीर कुमार शुक्ला को चैकी की जिम्मीदारी दी गयी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ