सुनील उपाध्याय
बस्तीः जनपद मुख्यालय के पचपेड़िया रोड पर स्थित लिटिल प्लेनेट स्कूल परिसर में सांसद हरीश द्विवेदी ने फीता काटकर अर्चना स्किल डेवलपमेन्ट सेण्टर का उद्घाटन किया। इसी के साथ प्रशिक्षण केन्द्र के प्रथम सत्र की भव्य शुरूआत हुई। अपने उद्घाटन भाषण में सांसद श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बेरोजगार युवकों के लिये वरदान साबित हो रही है। इससे बड़े पैमाने पर बरोजगारी कम हो रही है साथ ही डिजिटल इण्डिया को भी बढ़ावा मिल रहा है। सांसद ने कहा कि कौशल विकास केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिये नौकरी का रास्ता आसान हो जायेगा साथ ही यदि वे चाहें तो इससे खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकेंगे। इससे पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के संस्थापक अमरमणि पाण्डेय ने सांसद का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेन्द्र नाथ तिवारी, डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, पुष्कर मिश्रा सहित कई अन्य विशिष्टजनों ने भी सम्बोधित किया। सभी ने प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना को सार्थक पहल बताते हुये इसकी सफलता की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन सुबाष शुक्ल ने किया। राम विनय पाण्डेय, राजेश चित्रगुप्त, अमित सिंह, डा. एमके सिन्हा, डा. डीके गुप्ता सहित कई व्यापारी नेता, समाजसेवी व चिकित्सक मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ