फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के पारा पहाड़पुर गांव में तालाब की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व टीम ने बुधवार को दलबल के साथ पहुंच कर हटवा दिया। तालाब के किनारे पर कई लोगों ने अनाधिकृत रूप से शौचालय व मकान,तथा नाद,चरही बनवा लिए थे।ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार रामजन्म यादव के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक मवई बृजेश कुमार हल्का लेखपाल नकछेद प्रसाद व सौरभ सिंह के साथ तालाब पहुंचे और तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया। राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि गांव में स्थित गाटा संख्या 1635 रकबा 822 हेक्टेयर पर गांव के ही साहबलाल, माताप्रसाद,छोटेलाल आदि ने छप्पर,नाँद, मकान बनवा लिया था जिसे हटवा गया और सभी को हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित जमीनों के लिए सरकार अभियान चला रही है। ऐसे में किसी तालाब में अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी
फैजाबाद:राजस्व कर्मियों ने तालाब से हटवाया अतिक्रमण
जनवरी 18, 2018
0
फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के पारा पहाड़पुर गांव में तालाब की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व टीम ने बुधवार को दलबल के साथ पहुंच कर हटवा दिया। तालाब के किनारे पर कई लोगों ने अनाधिकृत रूप से शौचालय व मकान,तथा नाद,चरही बनवा लिए थे।ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार रामजन्म यादव के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक मवई बृजेश कुमार हल्का लेखपाल नकछेद प्रसाद व सौरभ सिंह के साथ तालाब पहुंचे और तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया। राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि गांव में स्थित गाटा संख्या 1635 रकबा 822 हेक्टेयर पर गांव के ही साहबलाल, माताप्रसाद,छोटेलाल आदि ने छप्पर,नाँद, मकान बनवा लिया था जिसे हटवा गया और सभी को हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित जमीनों के लिए सरकार अभियान चला रही है। ऐसे में किसी तालाब में अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ