अमरजीत सिंह
फैजाबाद:मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर स्थित दो दुकानदारों के खिलाफ जेके कंपनी के नाम से नकली वाल पुट्टी बेचने के आरोप में मवई कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है। जेके कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर तैनात लाल सिंह ने बताया कि उन्हें मवई चौराहा पर जेके कंपनी के नाम से नकली वाल पुट्टी बिकने की सूचना मिली थी। इस पर वह ग्राहक बनकर सलमान पुत्र वजीहुद्दीन और लियाकत हुसैन पुत्र मेराज निवासी पचलौ थाना पटरंगा की दुकान पर पहुंचे और वाल पुट्टी खरीदने की बात कही। इस पर दुकानदार ने उन्हें नकली पुट्टी दिया जिसके सम्बन्ध में इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई तो कोतवाली पुलिस ने उसे धर दबोचा।पुलिस ने बताया कि 40 किलो के पैकेट में 62 बोरी वाल पुट्टी नकली थी जिन पर कंपनी के निर्धारित दाम से अधिक दाम भी प्रिंट किया गया था। लालसिंह ने बताया कि बोरियों पर नकली होलोग्राम लगाया गया था ।और बोरियों का रंग भी हल्का है। मांगने पर दुकानदार वालपुट्टी संबंधित बिल बाउचर भी नही दिखा सका। कोतवाल प्रमोद पांडेय ने बताया कि जेके कम्पनी के प्रतिनिधि लाल सिंह की तहरीर पर दो दुकानदारो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ