शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! कांग्रेस संसदीय कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता व लोस अध्यक्ष व सूरज त्रिपाठी के संचालन में संपन्न हुई ! बैठक में वक्ताओं ने सरोज चौराहा से देवकली हो कर भगवाचुगीं की तरफ जाने वाली मार्ग पर हुए जलजमाव व गड्ढा युक्त हुई सड़क को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया! वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में हुए आंदोलन के बाद सड़क बनी किन्तु पुन: दयनीय स्थिति में पहुंच गई है जिससे मोहल्ले वासियों को विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को आवागमन में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ! इस दौरान डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने अपने संबोधन में जिम्मेदार अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि उक्त मार्ग को यदि एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त कराकर जलजमाव से मुक्त न कराया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वृहद पैमाने पर आंदोलन को मजबूर होगा ! उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है समूचे प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है एक तरफ अपराधिक घटनाओं की जहां बाढ़ आ गई है वहीं दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में विकास कार्य शून्य है! बैठक में आशुतोष तिवारी ,अमित दुबे ,सुधीर दुबे, दानिश महमूद ,अमित मिश्रा, मुजम्मिल हुसैन समेत आदि लोग मौजूद रहे!

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ