सुनील उपाध्याय
बस्ती । राजकीय वाहन चालक महासंघ पदाधिकारियों वाहन चालकों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गुरूवार को 12 सूत्रीय मांगो को लेकर शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला। इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये संरक्षक नरेन्द्रदेव मिश्र ने कहा कि राजकीय वाहन चालक घोर उपेक्षा के शिकार है। उनकी न्यायोचित मांगो को भी समझौते के बावजूद लागू नहीं कराया जा रहा है।
सभा को राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, महामंत्री शिवशंकर कुमार, वाहन चालक महासंघ के वेद प्रकाश मिश्र, राम भारत यादव, श्यामधर सोनी आदि ने सम्बोधित करते हुये समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सौंपे ज्ञापन मंे देश भर के वाहन चालकांे को एक समान वेतन, राजकीय वाहन चालकों को नियुक्ति का ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2 हजार रूपये लिपिकीय संवर्ग के समान किये जाने, पदोन्नति में प्रतिशत की व्यवस्था समाप्त किये जाने, स्टाफ कार चालक पदोन्नति स्कीम से अनुपात हटाये जाने, चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती, पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने, सरकारी गाडी का बीमा कराने, भर्ती नियम में संशोधन, सरकारी वाहनों का दुरूपयोग बंद करने, निजी गाडियों को टैक्सी के रूप में चलवाना बंद किये जाने, फेडरेशन कार्यालय हेतु दिल्ली में स्थान दिये जाने आदि की मांगे शामिल हैं।
मौन जुलूस एवं ज्ञापन सौपते हुये विनय कुमार, रंगू यादव, जे.पी. सिंह, श्यामलाल, हरिश्चन्द्र चौधरी, अनिल कुमार शास्त्री, लालमन, के.के. पाण्डेय, जयराम धर द्विवेदी, जीत बहादुर, श्रीकान्त मिश्र, रंगू यादव, वीरेन्द्र कुमार, रमेश यादव, कौशल, शैलेन्द्र कुमार, अशोक श्रीवास्तव के साथ ही अनेक वाहन चालक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ