सुनील गिरी
हापुड। थाना देहात क्षेत्र के मौहल्ला अम्बेडकर नगर निवासीयो ने गरूवार को एएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया की मौहल्ले मे कुछ लोगो द्वारा अवैध सट्टे कारोबार किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों बताया की शाम होते ही सट्टे का कारोबार जोर पकड़ता है। और कॉलोनी में बाहर से आए हुए शराबी और जुआरीयो का जमावड़ा शुरू हो जाता है जो े आते जाते मोहल्ले की महिलाओं पर फब्तियां भी करते हैं। एएसपी राम मोहन सिंह ने मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। शिकायत करने वालो मे हरीश, महरसिह, सहित महिलाये भी मौजूद रही।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ