सुनील गिरी
हापुड। गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह ने महिला थाने एवं पिलखुवा थाने का निरीक्षण किया। पिलखुवा थाने में माल खाने से लेकर रिकॉर्ड रूम तक समस्त रखरखाव का निरीक्षण करते हुए हवालात की साफ सफाई एवं स्टाफ क्वार्टर में मूलभूत सुविधाओं पर नजर डालते हुए आवश्यक निर्देश दीए। व शीघ्रे संबंधित कमियों का निस्तारण करने के लिए पिलखवा कोतवाली के अधिकारियों को निर्देशों दिये।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ