सुनील गिरी
हापुड । गुरूवार को जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश व मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन ने जिला पंचायत सदस्य के साथ जिला पंचायत की प्रथम बोर्ड बैठक की बैठक में परियोजना निदेशक प्रमोेद कुमार ने बताया कि ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत महिलाओं के समूहों का गठंन किया जाता है। साथ ही बैंकों में खाते भी खुलाये जाते है। जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कान्त हूण ने कहा कि इस सम्बन्ध में एक कार्यालशाल का आयोजन भी करना चाहिये। जिसके अन्तर्गत सभी को अपने-अपने सुझाव रखने का अवसर मिलना चाहिये। मनरेगा योजना के अर्न्तगत 190.77 लाख रूपये का श्रमिक बजट बनाया गया है जिसके तहत श्रमिकों को जोब कार्ड उपलब्ध कराये जाते है। जिला पंचायत सदस्य ग्रामीण लोगो को इस योजना की जानकारी दे।
जिलाधिकारी ने सभी जिला पंचायत सदस्य से कहा कि 15 फरवरी, तक सभी अपना-अपना बजट उपलब्ध करादें । बैठक में जिला पंचायत सदस्य ने गढ गगा मेला पर खर्च किये जाने वाले आय व्यय की जानकारी ली इस पर जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 01 करोड 71 लाख रूपये का बजट बनाया गया था। तथा शासन से 01 करोड का अनुदान गढ गगा मेले के लिए मिला। जिला पंचायत सदस्यों ने गढ गगा मेले पर लिये जाने वाले कर निर्धारण के सम्बन्ध में भी चर्चा की और कहा कि कर निर्धारित के लिए सम्बन्धित अधिकारी को ही दायित्व सौपे जाये। जिलाधिकारी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को अपनी आन्तिरिक कमेटी बनाने को कहा। कमेटी में चर्चा के उपरान्त ही आगामी बैठक प्रस्तावित की जाये।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों सहित जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ