सुनील गिरी
हापुड। गढ़मुक्तेश्वर मे बाग कालोनी, दिनेश नगर के निवासीयो ने अपनी कालोनी की समस्याओं को लेकर धर्मार्थ सेवा समिति के संरक्षक रूपेश पण्डित के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष सोना सिंह को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन द्वारा स्थानीय निवासीयो ने बताया की कालोनी की सड़क, पाईप लाईन, खम्बे, विधुत तार, लाईट, साफ सफाई आदि को मांगो को रखा गया, चौयरमेन सोना सिंह ने सभी मांगो को जल्द पूरा कराने का पूर्ण आश्वासन दिया, कालोनी वासियों ने चौयरमेन सोना सिंह का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, समिति के संरक्षक रूपेश पण्डित, अध्यक्ष बिजेन्द्र प्रधान, नरेश त्यागी, मोहनलाल, श्रीनिवास सिंह, राजकुमार सागर, वीरेन्द्र कुमार, उत्तमपाल, रतिराम, सुन्दर सिंह, नीरज गिरि, ललित वर्मा, प्रमोद, राजेन्द्र, सुनील, सतीश, आदेश शर्मा, रजत, नवनीत, विपिन त्यागी, बबली, जयनारायण, मदनपाल, राहुल आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ