गोण्डा।गुरुवार देर रात 19वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में चन्नी में पाया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बनजरिया गांव के मजरे परसोहनी गांव निवासी कमला शरन उपाध्याय के वेटे अनिल कुमार उपाध्याय उर्फ छोटू उपाध्याय उम्र 19वर्ष लगभग का संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार देर रात घर के बगल बने चन्नी ( जानवरों को बांधने का स्थान ) में पाया गया।मृतक के पिता ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा कि गुरुवार देर रात घर बगल बने चन्नी ( जानवरों को बांधने का स्थान ) में पशुओ को रोटी देने गया था।तब देखा कि उसका बेटा अनिल छत में लगे लोहे के पाइप के सहारे एक दुपट्टा के सहारे आत्महत्या कर लिया है।आनन-फानन में शव को उतार कर पुलिस को सूचना दिया गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बताया जाता है कि मृतक घर के पास बने गौशाला में रोज की भांति रात्रि विश्राम करता था।वही कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि पिता के तहरीर पर इतिफाकिया का मामला लिख कर दिया।पीयम रिर्पोट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ