अमरजीत सिंह
फैजाबाद:श्राबस्ती माड़ल पर जहा एक तरफ अतिक्रमण हटवाने का तहसील प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है वही हल्का लेखपाल व भूमाफियाओं की मिली भगत से आज भी खलिहान व घूर गड्ढ़ा की भूमि पर अबैध कब्जा बरकरार है जबकि इन भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायत भी हो चुकी है
ताजा मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के मैरामऊ गॉव में देखने को मिला जहा पर गॉव निवासी चंदिका प्रसाद,राम सिंह,कपिल चौहान व अशोक कुमार सहित दर्जनों लोगो ने एसड़ीएम को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही का मॉग की है आरोप है कि गाटा संख्या 552 सरकारी अभिलेख मे घूर गड्ढ़ा के लिए आरक्षित है जिस पर ग्राम प्रधान प्रति राम सुमिरन ने जबरन आम का पेड़ लगा कर कब्जा कर लिया है इस बाबत में जॉच कर रहे राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा ने बताया कि जॉच की जा रही है मामला सही मिलने पर कार्यवाही की जायेगी वही एसड़ीएम पंकज सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जॉच तहसील दार को सौपी गयी रिपोट आने पर कार्यवाही की जायेगी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ