सुनील गिरी
हापुड। थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव धनावली मे रात्री मे नकाबपोश बदमाशो ने पांच पशुओ को चोरी कर ले गये। ग्रामीणो ने बताया की गांव मे हुई सभा मे एसडीएम सदर से गांव मे पुलिस गश्त बढाने की मांग की थी। मिली जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव धनावली किसान ब्रहमपाल मुंशी के घर मे कुमल कर बीती रात चोर पांच पशुओ को चोरी कर भाग गये ग्रामीणो ने बताया की गांव सभा मे एसडीएम सदर अजय श्रीवास्तव से ग्रामीणो ने पुलिस गश्त बढाने की मांग की थी । जिसके बाद भी गांव मे पशु चोरी हो रहे। जिससे ग्रामीणो मे रोष है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ