सुनील गिरि
हापुड। शनिवार को एसएसवी बालिका विद्यालय, मे छात्राओ व शिक्षकाओ को क्षय रोग के विषय मे जानकारी दी गयी व मौहल्ला मजीदपुरा मे झुग्गी बस्तियो मे भी स्वास्थय केन्द्र का आयोजन कर जनसामान्य को क्षय रोग के विशय मे जानकारी दी गयी। आयोजित कैम्प मे जिला पीपीएम समन्वयक सुशील कुमार ने लोगो को बताया की दो हफ्ते से ज्यदा खांसी वाले व बुखार वाले व भूख कम लगना, धीरे-धीरे बजन घटना क्षय रोग के लक्षण है। यदि किसी को भी यह लक्षण पाये जाते है। तो इस तरह के रोगियो की बलगम जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो पर निशुल्क कराये व टीबी की पुष्टिी होने पर बिना रोके पूर्ण उपचार की सेवा निशुल्क प्राप्त करे। कैम्प मे एसटीएस हसमत अली, एसटीएलएस ब्रिजेश कुमार, टीबीएचवी लाखन सिह आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ