शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । सवर्ण समाज के नौजवानों एवं परशुराम सेना के संयुक्त नेतृत्व में जातिगत आधार पर आरक्षण समाप्त करने की मांग समेत 3 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा । इस दौरान सवर्ण समाज के व्यक्तियों की प्रमुख मांग उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी पुलिस भर्ती विज्ञप्ति में सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा सीमा 18 से 22 वर्ष करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पुलिस भर्ती में उम्र सीमा 18 से 28 और निर्धारित है उसी भांति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती प्रक्रिया में उम्र सीमा में परिवर्तन कर सामान वर्ग के व्यक्तियों के लिए 18 से 28 वर्ष करने का संशोधन करें । इसी के साथ ही जातिगत आधार को आरक्षण समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण शुरू करने की समीक्षा करें ।इस मौके पर प्रदीप शुक्ला, अनिल पांडे, मोहित मिश्र, अनुराग दुबे, शिवाकांत पांडे, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, हरीश शुक्ला, अंकित, रत्नेश, अनुराग, विश्वास, अजय पांडे, देवेश तिवारी, कमलेश, विनय समेत आदि लोग रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ