रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के घांचाबीकापुर के मजरा बढ़ई पुरवा मे 20/01/2018की बीतीरात लगभग 10.30बजे अज्ञात कारणो से एक छप्पर मे अचानक आग लग गयी जिससे छप्पर के अन्दर सो रहे एक बृद्ध किसान की जिन्दा जलकर मौत हो गयी।और छप्पर के अन्दर बंधी एक बछिया सहित हजारो की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी जिससे घर मे कोहराम मच गया।
मौके पर पहुचे जनप्रतिनिधियों वा अधिकारीयों ने अहेतुक सहायता दिलाने का अस्वासन दिया।
बताते चले की आज दिनाँक 20/01/2018को बीतीरात लगभग 10.30 बजे अचानक एक छप्पर मे आग लग गयी।जिसमे सोरहे कुमारे चौहान पुत्र मुन्ना चौहान उम्र 50वर्ष निवासी ग्राम घांचाबीकापुर के मजरा बढ़ई पुरवा थाना तरबगंज की जिन्दा जलकर मौत होगयी।मृतक के पुत्र रानू चौहान ने वताया की शाम को पिताजी छप्पर में ठन्ड से बचने के लिए अलाव जलाकर तापरहे थे।खाना खाने के बाद अलाव को बुझाकर छप्पर के नीचे बिछि चारपाई पर सो गये। उसी छप्पर के अन्दर एक बछिया जो लगभग दो साल की थी वो भी बंधी हुई थी और नाचगाने (नौटकी)का सामान वा रजाई गद्दा चारपाई तीन साईकिल आदि समान रखा हुआ था।जो रात लगभग10.30बजे अचानक लगी आग से जलकर राख हो गयी वा पिताजी की छप्पर के अन्दर जिन्दा जलकर मौत हो गयी।जिससे घर मे कोहराम मचा हुआ है।
मृतक कुमारे चौहान के चार लड़के वा चार लड़कियां थी।जिसमे दो लड़कियां नाबालिक है।पूनम14 वा संगीता12वर्ष की है।
घांचाबीकापुर गाँव मे एक पखवारे के बीच तीन फूस के घरो मे आग लग चुकी है।
वही मौके पर पहुचे क्षेत्रिये विधायक वा सांसद प्रतिनिधि ने पीड़ित को हर संम्भव सहायता दिलाने अस्वासन दिया।जबकि तहसीलदार तरबगंज ने बताया की नुकसान का आकलन करके अहेतुक सहायता दिलाने की कार्यवाही की जारही है वा मुख्यमंत्री राहत कोश से मृतक के परिजनो को बीमा का लाभ दिया जायेगा।वही थानाध्यक्ष तरबगंज ने बताया की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे और लाश को थाने पर लाकर लिखापढ़ी करके पोस्टमार्टम को भेज दिया है।अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है जाँच की जारही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ