अमरजीत सिंह
फैजाबाद : सपा पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां का कद और रुतबा समाजवादी पार्टी में बढ़ गया है उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है अपनी वाक्पटुता,भाषा शैली, सटीक सवाल जबाब के लिए शब्दो पर मजबूत पकड़ रखने वाले सपा के पूर्व राज्यमंत्री व रुदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां को समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व अखबारों में सपा का पक्ष रखने के लिए अधिकृत किया है ।उनके अलावा 5 अन्य नेताओं को भी प्रवक्ता बनाया गया है जिनमे गौतमबुद्ध नगर के अनिल यादव व राजकुमार भाटी,बाराबंकी के फैज़ान अली किदवई,हरदोई के जितेंद्र उर्फ जीतू वर्मा,इलाहाबाद की सुश्री ऋचा सिंह शामिल है ।समाजवादी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ