सुनील उपाध्याय
बस्ती । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने रविवार को वार्ड नं. 25 पिकौरा बक्स में इण्टर लांकिग सड़क का लोकार्पण किया। कहा कि मोहल्लों में सम्पर्क मार्ग हेतु बेहतर सड़के बनें, आवामन की सुविधा के साथ ही साफ सफाई बेहतर हो इस दिशा में पालिका की ओर से लगातार बेहतर प्रबन्ध किये जा रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर मिश्र ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौपी है पूरा प्रयास किया जा रहा है कि बस्ती शहर स्वच्छता और विकास की दौड़ में एक उदाहरण बने। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था से स्थितियां काफी सुधरी हैं। भाजपा नेता आशीष शुक्ल, दिलीप पाण्डेय ने कहा कि इस सम्पर्क मार्ग के बन जाने से लोगांे को सुविधा होगी। सभासद शालू यादव पत्नी गौतम यादव ने कहा कि विकास की जो प्रक्रिया वार्ड मंे शुरू हुई है प्रयास होगा यह निरन्तरता बनी रहे।
इस अवसर पर पं. सरोज मिश्र, जगदीप श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, विपिन राय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सोनू पाण्डेय, प्रमोद कन्नौजिया, तारक जायसवाल, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, मो. इद्रीस, डब्लू श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, सन्तोष शुक्ल, सतीश सोनकर, आलोक पाण्डेय, पप्पू मिश्र, पवन मिश्र, राजमणि पाण्डेय के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ