गोंडा : रविवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर व गोली चली लेकिन हुए विवाद में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है | घटना की सुचना पर डायल १०० ने तीन राउंड लागाये लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले में झांकने की जहमत नहीं उठाई | वही एक पक्ष ने हुए विवाद को लेकर मनकापुर पुलिस में लिखित तहरीर दी है |
बताते चले की मनकापुर कोतवाली से सटे गाँव बंदरहा में हरिद्वार उपाध्याय आदि पुराणी आवादी की जमीन को हथियाने को लेकर रविवार के सुबह दर्जनों कामगारों को लाकर दीवार निर्माण का कार्य सुरु करवा दिया जिससे दुसरे पक्ष शशि किरण उपाध्याय आदि जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने लगी इसी बावत दोनों पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले और दो राउंड हवाई फायरिंग की भी बात सामने आई है वही दोनों पक्षों द्वारा मामले को लेकर तीन बार डायल १०० को सुचना दी गयी जहाँ मौके पर तीनो बार डायल १०० ने पहुच कर मामला शांत कराया लेकिन इस दौरान मनकापुर पुलिस पर जाने की जहमत नहीं उठाई |
मामले में एक पक्ष के शशि किरण पत्नी राम फेर द्वारा मनकापुर पुलिस में तहरीर देकर कहा है कि पीडिता के घर के बगल में ही आवादी की जमीन विपक्षी हरिद्वार उपाध्याय , देव प्रकाश उपाध्याय, डीएम उपाध्याय व बीस – पच्चीस अज्ञात लोग जबरन निर्माण कर रहे है , मना करने पर विपक्षियो ने जानमाल की धमकी व गाली देते हुए दो तीन फायर भी किये है |
वही मामले में कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि मुख्यालय आये है मामला संज्ञान में नहीं है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ