गोंडा:मनकापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी यार मोहम्मद पुत्र रहमान ने अपनी बेटी का विवाह नवाबगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में किया था दहेज की मांग को लेकर पति सास व अन्य ने मिलकर विवाहिता को बीते वर्ष की 12 दिसंबर को हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा था तथा शेष आरोपी आज भी फरार हैं।मृतका के पिता ने पुलिस अधीक्षक गोंडा से मिलकर हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
बताया जाता है कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी यार मोहम्मद ने अपनी बेटी रुकसाना बानो का विवाह 29 मई 2012 को मुस्लिम रीति रिवाज से थाना नवाबगंज क्षेत्र के दुर्जनपुर के पिपरी गांव निवासी वसीम पुत्र अनीश के साथ किया था। विवाह के बाद दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुरालीजन रुखसाना को अक्सर मारते पीटते थे। बीते वर्ष 12 दिसंबर को सास, पति, जेठानी व तीन देवरो ने मिलकर रुकसाना की हत्या कर दी थी।
मामले में थाना नवाबगंज में 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला मृतका के पिता की ओर से दर्ज कराया गया था ।पुलिस ने मृतका के सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन पति समेत पांच आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं। मृतका के पिता यार मोहम्मद ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी गिरफ्तारी ना होने से पीड़ित पिता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ