मिथलेश शुक्ला ( नीतू )
गोंडा / बभनान : संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है क्षेत्राधिकारी मनकापुर का कहना है प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर शवो का निरीक्षण किया
छपिया थाना अंतर्गत बीरपुर के भरपुरवा मजरे के निकट प्राथमिक विद्यालय वीरपुर द्वितीय के बगल बने तालाब में एक महिला व दो बच्चों का शव उतरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया। घटना की जानकारी हुई तो मौके पर भरपुरवा निवासी इलियास तालाब ने महिला की पहचान पत्नी शहनाज 30 वर्ष पुत्री शाबरीन 6 वर्ष पुत्र फरीद 3 वर्ष के रूप में की। वही पति इलियास का कहना है कि पत्नी नित्यकृया के लिए निकली थी और यह क्या हो गया मैं इसके बारे में नहीं जानता। वही सूचना पर पहुंचे पिता मौअजम का कहना है की उसके दामाद द्वारा उसकी बेटी को बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। अब यह घटना हुई मैं क्या करूं। वही प्रभारी थानाध्यक्ष लाल साहब का कहना है जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ