Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

समाजसेवी व पूर्व प्रबंधक की पुण्यतिथि पर हुआ साहित्यकारों का सम्मान


श्रीहर्ष पांडे समाज सेवा संस्थान' ने बांटा गरीबों को कंबल
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । 'समाजसेवी स्वर्गीय श्री हर्ष पांडेय जी शिक्षा व समाज के प्रति सदैव समर्पित रहे । उनका योगदान अतुलनीय है, वे सर्व समाज के हितैषी थे । समाज के दबे कुचले वह असहाय लोगों के हितों के लिए वे सदैव लड़ते रहे । उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता ।" उक्त बातें पूर्व विधायक समाजवादी चिन्तक पंडित संगम लाल शुक्ल ने राजर्षि टण्डन इण्टर कॉलेज रामनगर (अठगवां) के पूर्व प्रबन्धक व समाजसेवी स्व. श्रीहर्ष पाण्डेय की 21वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कही ।

अजीतनगर में श्रीहर्ष पाण्डेय समाज सेवा संस्थान' के तत्वावधान में हुए 'श्रद्धांजलि-कार्यक्रम' के विशिष्ट अतिथि पंडित राम सेवक त्रिपाठी ने कहा कि आज हम पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण करते हुये अपने लोगों का जन्मदिवस तो मनाते हैं, लेकिन अपने पूर्वजों को भूल जाते हैं । जबकि पूर्वजों का नमन हमारी संस्कृति रही है, पूर्वजों की शिक्षा से हमारा पथ प्रदर्शन होता है । इसलिए पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न कर, हमें अपने पूर्वजों को नमन करना चाहिए ।वरिष्ठ साहित्यकार पंडित सत्येंद्र नाथ मिश्र मृदुल ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित कृपा शंकर ओझा व संचालन एडवोकेट विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया । संस्थान के अध्यक्ष अनिल प्रताप त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र, राधेकृष्ण त्रिपाठी, प्रधानचार्य राम संवारे तिवारी, सभासद अनिल सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार दयाशंकर शुक्ल हेम, अनिरुद्ध रामानुज दास ओम प्रकाश पाण्डेय, आनंद मोहन ओझा, दयाशंकर तिवारी ने स्व. श्री हर्ष पाण्डेय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।इस दौरान पूर्व सह जिला विद्यालय एवं वरिष्ठ साहित्यकार दयाराम मौर्य रत्न, राम सहाय सिंह कुंज, भानु प्रताप त्रिपाठी मराल, राजनारायण शुक्ल राजन व सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक विजय प्रताप त्रिपाठी का सारस्वत अभिनन्दन किया गया ।

संस्थान के अध्यक्ष अनिल प्रताप त्रिपाठी व सचिव अनूप पाण्डेय ने शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सर्दी से बचने के लिए संस्थान द्वारा गरीबों को कम्बल भी वितरित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. संगमलाल भंवर, रामानुज पाल भ्रमर, राधेश्याम दिवाना, अरुण प्रताप त्रिपाठी, चिंतामणि पाण्डेय, सुरेश सम्भव, बालगोविंद तिवारी, जय प्रकाश सिंह, नन्दकुमार मिश्र, डा. बी.के. सिंह के अलावा अन्य तमाम लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में आये हुए अतिथियों के प्रति डॉ. अमित पाण्डेय ने आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे