शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर नगर स्थित मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर बृजभानु सिंह ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर संतोष शुक्ला जी ने किया |इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉक्टर बृजभानु सिंह जी ने कहा की बसंत पंचमी के अवसर पर हम सबको संकल्प लेना चाहिए शिक्षक सर्वप्रथम अपने दायित्व का निर्वहन करें जब हम वास्तव में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तो एक सशक्त ,समृद्ध और राष्ट्रभक्त पीढ़ी का निर्माण करने में सक्षम होंगे |राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सतत लोगों को समाज के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रहा है और विद्यार्थियों में स्वाध्याय के साथ-साथ स्वावलंबन की भावना उत्पन्न करने की प्रेरणा प्रदान कर रहा है |
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर किरण मिश्रा ने कहा मां सरस्वती के प्रेरणा से हम सबको शिक्षण कार्य का पुनीत अवसर प्राप्त हुआ है इसके द्वारा हम सब शिक्षा में गुणात्मक सुधार के प्रति जागरूक रहें और शिक्षकों के उन्नयन के लिए भी प्रयासरत है | जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद पांडे ने कहा की संगठन शिक्षकों के सम्मान के लिए कृतसंकल्पित है और हम लगातार भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन युक्त शिक्षा विभाग बनाने हेतु संघर्ष करते रहेंगे |
डॉक्टर विनोद त्रिपाठी ने कहा की आदर्श शिक्षकों को सम्मानित करना हमारा परम दायित्व है |इस अवसर पर जिला मंत्री डॉक्टर शैलेंद्र मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तीनों संवर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र संगठन है और शिक्षक शिक्षक होता है उसको किसी वर्ग में नहीं बांटा जा सकता वह सतत पूरे जीवन काल तक प्रेरणा देने का कार्य करता है |इस अवसर पर डॉक्टर सौरभ पांडेय, डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह ,डॉक्टर अजय सिंह, संजय तिवारी ,डॉक्टर अमिता त्रिपाठी ,श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा, हेमंत मिश्रा, श्रीमती निशा जयसवाल, हर्षदेव सिंह, ज्ञानेश तिवारी,सुयश मिश्र, राजेश वर्मा अम्बरीश मिश्रा ,विनीत ओझा शशांक शुक्ला ,अमित पांडे, डॉक्टर संजय सिंह, राजेश कुमार मिश्रा ,चंद्रेश पांडे हिमांशु त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे |कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष शुक्ला ने किया और आभार हेमंत मिश्र ने प्रकट किया |
इसी क्रम में नगर के चिलबिला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्वी में बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की पूजा अर्चन विधि विधान से की गई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में समिति के अध्यक्ष रोशन लाल उमरवैश्य द्वारा विधि-विधान से पूजन कार्य किया गया साथ में शिशु भारती के अध्यक्ष ज्योति, मंत्री शुभम तिवारी, शिशु वाटिका आदि रहे । उक्त कार्यक्रम को हरीश चंद्र शुक्ल द्वारा वैदिक मंत्रोचार किया के साथ सम्पन्न कराया गया । इस मौके पर प्रबंधक संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष छेदीलाल एवं सभी आचार्य ने भैया बहनों को ओजस्वी तथा विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की मां शारदा से वरदान मांगा। इस अवसर पर नीरज तिवारी, सुरेंद्र मोर्य,हरिप्रसाद सिंह, गजराज, मधु मिश्रा, रेखा शुक्ला सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान 23 जनवरी को सुभाष जयंती के उपलक्ष में एक शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया । वही नगर के मातनहेलिया आवास पर बंसतपंचमी पर बंसतोत्सव के रूप में मनाया गया ।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ