अमरजीत सिंह
फैजाबाद :लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पटरंगा थाना के रानीमऊ चौराहा पर सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार बोलेरो रांग साइड से पार कर ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गये सूचना पर पहुची पुलिस ने ऐम्बुलेंस की मदत से इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लागभग पांच बजें फैजाबाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटरंगा थाना के रानीमऊ चौराहा पर फैजाबाद की ओर से एक तेज रफ्तार बोलेरो आ रही थी की उसी रोड पर रांग साइड से आ रहा एक ट्रक सड़क पार कर रहा था कि उसमें जोरदार टक्कर हो गयी टक्कर के बाद वाहन से बचाओ बचाओ की अवाज आने लगी जिससे स्थानीय लोग घटना पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया और सूचना डायल 100 व 108 एम्बूलेंस को दी गयी
जो मौके पर पहुची पीआरपी 924 अनुज ने ऐम्बुलेंस की मदत सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी मवई ले गये जो वहीं पर मौजूद डाक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है सूचना पाते ही एसआई आदिल खान व थानाध्यक्ष मौके पर पहुचे थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग नबाब गंज गोंडा के रहने वाले हैं जो एयर पोर्ट किसी को लाने जा रहे थे घायलों के बिषय में बताया रिजवान पुत्र नाबिउल 27 साल तह्नुमा बानो पत्नी खुर्सिद 55 साल विनय विश्कर्मा पुत्र रामफैर 25 साल मो शादाब पुत्र इरफान 10 साल खुर्सिद पुत्र मो हसीन 60 साल नजमुल निशा मो खुर्सिद 15 साल यह सभी नबाब गंज जिला गोंडा के निवासी हैं और फ़ैज़ाबाद निवासी रुद्र् प्रताप पुत्र वेद प्रकाश 40 साल सामिल हैं जिसमें तीन की हालत गंभीर बतायी गई हैं



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ