सुनील गिरी
हापुड। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के नाजिम कॉलोनी में किन्नरों के गुरु सलाउद्दीन के घर बताया जा रहा कि तकरीबन आधा दर्जन से अधिक बदमाश थे जो हथियारों से लैस थे घर में घुस गए और किन्नर के चेलों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में सो रहे किन्नरों के गुरु सलाउद्दीन को ढूंढने लगे और सलाउद्दीन की तलाश में बदमाशों ने दीवार तोड़ने का भी प्रयास किया आसपास जाग होते देख बदमाश कई राउंड फायरिंग कर फरार हो गए हालांकि पुलिस सीसीटीवी में कैद इन बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है वही पुलिस घर से कोई सामान न ले जाने पर इसे किन्नरों के वर्चस्व की या कोई पुरानी रंजिश को भी मान कर चल रही है। फिलाहल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ