सुनील उपाध्याय
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में डाक्टरों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। स्टाफ नर्स के बार बार काल भेजने के बाद भी नही आये डाक्टर। ये घटना उस जिले में हुई जिसके प्रभारी मंत्री प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह है।
घटना सुबह की है जब जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नगर थाना क्षेत्र के कुसमौर निवासी घनश्याम के सीने में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सुबह परिजनों ने भर्ती कराया। जिसकी हालत लगातार बिगड़ती गयी उधर मौके पर ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स लगातार काल अटेंड करने के लिए प्रयास करती रही लेकिन ड्यूटी पर तैनात डाक्टर विजय गौरव सचान नहीं आये और इसी बीच सुबह 11 बजे घनश्याम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कोई भी फिजिशियन मरीज को देखने नही पहुँचा। अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इमरजेंसी के डयूटी रूम में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। ड्यूटी रूम में जल रहे हीटर से अस्पताल के रिकॉर्ड भी जल गए।हंगामे के दौरान अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात थी। परिजनों के आक्रोश के सामने पुलिस कर्मी बेबस नजर आ रहे थे।अस्पताल स्टाफ का कहना है कि परिजनों ने उनके साथ भी बदसलूकी की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ