डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में जमकर हुई मारपीट में पांच महिलाएं समेत 8 लोग घायल हो गए ।पुलिस ने दोनों समधी समधन समेत मामला दर्ज कर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। प्रथम पक्ष सूरज लाल चौहान के अनुसार उसकी पुत्री केतकी देवी का विवाह पड़ोस के गांव सराय खत्री निवासी रामशरण के पुत्र सुरेंद्र से 1 वर्ष पूर्व हुवा था ।सोमवार को ससुरालीजनों ने किसी बात को लेकर केतकी की पिटाई कर दी। उसने सूचना मायके को दी तो उसकी बड़ी बहन और मां उसका हाल जानने लड़की के ससुराल गयी। आरोप है कि ससुराली जनों ने उन्हें भी मारा जिससे मां कैलाशा का पैर टूट गया तथा बहिन लक्ष्मी को भी चोंटे आयी। सूचना पुनः उनके घरों को दी गयी मौके पर गए लडक़ी के पिता सूरजलाल और भाई मुलायम की भी पिटाई कर दी । जिससे दोनों के सिर इत्यादि में चोटें आयी। जबकि ससुराल पक्ष के अनुसार उसके बहु बेटे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसकी सूचना बहु ने मायके वालों दी। जिससे वे लोग लाठी डंडों से लैस होकर घर पर चढ़ गए और मारपीट करने लगे जिसमें सास श्याम राजी पति सुरेंद्र ननद शकीला वह देवर जसवीर घायलहो गए सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ