डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा):- वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव में एक दलित नाबालिग बालिका के साथ एक नवयुवक द्वारा रेप करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके परिवार की एक 12 वर्षीय बालिका सोमवार को दोपहर में अपनी दादी के साथ गन्ना छीलने गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर खेत मे गई थी।वह गन्ने का अगोडा ले कर अकेले वापस आ रही थी।तभी रास्ते में आरोपी ने उसे रोक कर बेर तोड़ने को कहा।जब वह बेर तोड़ने लगी तो आरोपी उसे पीछे से पकड़ कर समीप के गन्ने के खेत में उठा ले गया व उससे दुष्कर्म किया।सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार ,क्षेत्राधिकारी तरबगंज ब्रह्म सिंह व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।पुलिस पीड़िता को थाने ले आई है।पीड़िता को महिला पुलिस की अभिरक्षा में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बाबा की तहरीर पर छोटू निवासी डल्लापुर के विरुद्ध रेप,पास्को एक्ट व अनुसूचित जाति/जन जाति अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ