शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । आल इंडिया प्रेस जनर्लिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार शिव शंकर सिंह को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है । उक्त नियुक्ति संगठन के चेयरमैन रवींद्र मिश्र की संस्तुति पर व संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी की सहमति पर किया गया । श्री सिंह ने मनोनयन के उपरांत कहा कि पत्रकार हित में संगठन सदैव संघर्षरत रहा है और आगे भी रहेगा, उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि कहीं उत्पीड़न का मामला आता है तो कमेटी गठित कर मामले की सच्चाई जानकर संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान उन्होंने संतोष पांडे को संगठन का महामंत्री मनोनीत करते हुए बताया कि अगली बैठक संगठन की से घर बुलाकर जिले व तहसील स्तर की कमेटियों का गठन किया जाएगा श्री सिंह के मनोनयन पर जिले के पत्रकारों ने उन्हें बधाइयां दी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ