Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:एसडीएम के निरीक्षण मे थाने की खुली कलई


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। थाने के निरीक्षण मे भोजनालय तक मे कूडे का ढेर जमा देख एसडीएम खासे नाराज हो उठे। सोमवार को एसडीएम कोमल यादव ने सर्किल के सांगीपुर थाने का निरीक्षण किया। थाने के अभिलेख अपूर्ण तथा बेतरतीब पाये जाने पर दीवान समेत एसओ को एसडीएम की फटकार झेलनी पड़ी। परिसर मे जगह जगह गंदगी वह भी मेस के पास भी कूड़े का ढेर देख एसडीएम का पारा चढ़ गया। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान थाना पुलिस की कार्य प्रणाली को असंतोषजनक ठहराते हुये डीएम व एसपी को पत्र भी लिखा है। एसडीएम ने थानाध्यक्ष को चेतावनी देते हुये आरआईजीएस तथा तहसील व थाना समाधान दिवस के दौरान पीड़ितो के प्रार्थना पत्रों  के निस्तारण को लेकर भी कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होनें पुलिसकर्मियों को गस्त मे सर्तकता बरततें हुये अपराध नियंत्रण को लेकर भी प्रभावी कदम उठाये जाने की नसीहत दी। एसओ चंद्रकांत उपाध्याय ने एसडीएम को वांछित जानकारियां प्रदान की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे