शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरवारा तिराहे पर चार आरोपियों द्वारा मारपीट किये जाने व पीड़ित की बाइक आग के हवाले किये जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुरवारा निवासी रामकिशोर के पुत्र राममूर्ति उपाध्याय ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती रविवार को दिन मे तीन बजे वह बाइक से प्रतापगढ़ जा रहा था। इसी बीच पुरवारा तिराहे पर गांव के निवासी मनोज उर्फ लल्लन तिवारी तथा राजू एवं संजय व शेरू ने उसकी घेराबंदी कर पचास ट्राली मिटटी देने की बात कही। पीड़ित ने अपने सोलह हजार बकाये की मांग की तो आरोपियों ने उसे मारापीटा व उसकी बाइक मे सरेबाजार आग लगा दी। तहरीर मे कहा गया है कि शिकायत करने पर आरोपियों ने पीड़ित को जानलेवा धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने देर रात मनोज उर्फ लल्लन समेत चार के खिलाफ मारपीट व आगजनी का केस दर्ज किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ