Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधायकों की सदस्यता रद्द होने से आम आदमी पार्टी की अनैतिकता उजागर:प्रमोद



स्वच्छता के तहत नगर पंचायत को सौंपी सांसद ने लिफ्टर वाहन की सौगात, संस्थापक दिवस पर दिये दो लाख
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बसंत पंचमी के पर्व पर लालगंज मे स्वच्छता अभियान की शुरूआत करते हुये कूड़ा हटाओ के तहत स्थानीय नगर पंचायत को राज्य सरकार की ओर से मिले दो हाईड्रोलिक लिफ्टर वाहन की सौगात सौंपी। वैदिक मंत्रोच्चारण के तहत इन वाहनों को स्वयं चलाकर सांसद प्रमोद तिवारी के स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पहुंचने पर चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी एवं सभासदों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री तिवारी ने लोगो से स्वच्छता के प्रति स्वयं प्रेरणा लेते हुये आदर्श नगर पंचायत बनाये जाने मे सहयोग की बात कही। कार्यक्रम का संयोजन चेयरपर्सन के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इधर सांसद प्रमोद तिवारी ने स्थानीय कैम्प कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के बीस विधायकों की विधानसभा से सदस्यता रदद होने को आम आदमी पार्टी का सबसे अनैतिक आचरण करार दिया। उन्होनें कहा कि विधायको को असंवैधानिक ढंग से संसदीय सचिव बनाकर लाभ का पद प्रदान कर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने संविधान के विरूद्ध कार्य करते हुये नैतिकता और त्याग की बात से मुकरते हुये दोषी साबित हुए है।
श्री तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सोनिया गांधी से नैतिकता का सबक सीखना चाहिये। क्योंकि जब श्रीमती गांधी के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का अध्यक्ष होने के नाते यह प्रश्न उठा था तो सोनिया गांधी ने बिना बिलम्ब किये तुरन्त लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर रायबरेली से दोबारा चुनाव लड़ी थी। ऐसे मे नैतिकता की लगातार दुहाई देने वाले अरविंद केजरीवाल से संासद प्रमोद तिवारी ने देश की जनता से फौरन माफी मांगनें की भी बात कही। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने वार्ता के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री द्वारा महान वैज्ञानिक डार्बिन की थ्योरी को गलत बताकर मजाक उड़ाने की भी आलोचना की है। श्री तिवारी ने कहा कि डार्बिन का सिद्धांत सैकड़ो सालों से दुनिया मे मानव जाति की उत्पत्ति के लिये सटीक माना जाता है और ऐसे मे भाजपा के एक मंत्री जो शिक्षा विभाग के है बिना किसी वैज्ञानिक आधार के न केवल चुनौती पेश की बल्कि डार्बिन के सिद्धांत को स्कूली पाठयक्रम से हटाये जाने की बात कही है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस पर केंद्र सरकार की मूक सहमति नहीं होनी चाहिये और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को स्पष्टीकरण देते हुये डार्बिन की वैज्ञानिक खोज को गलत बताने का आधार सार्वजनिक करना चाहिये। इसके पहले संासद प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के बेनीमाधव इण्टर कालेज के संस्थापक दिवस मे बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुये। संस्थापक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रमोद तिवारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। यहां उन्होनें छात्र छात्राओं से पठन पाठन मे सर्वोच्चता के मुकाम को लक्ष्य बनाने की बात कही। श्री तिवारी ने विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से शिक्षण कक्ष के लिये दो लाख रूपये दिये जाने की भी घोषणा की। समारोह का संयोजन उपप्रबंधक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने किया। अध्यक्षता देवी प्रसाद बाजपेयी तथा संचालन रिशु त्रिपाठी ने किया। प्रधानाचार्य हीरा लाल ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, रामबोध शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, भगवती प्रसाद तिवारी आदि रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे