Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:अशरफपुर गंगरेला गांव मे एसडीएम ने लगायीं चौपाल


अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद:विकास खण्ड मवई के अशरफ़पुर गंगरेला गांव में  रुदौली तहसील के उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने गाँव का शीत कालीन भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनको जल्द निस्तारण करने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने ग्रामीणों को चेताते हुए कहा कि सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जा न हटाने वालों पर जुर्माना व जेल दोनो हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम ने अशरफपुर गंगरेला गांव में शीत कालीन भ्रमण के दौरान चौपाल लगाया जिसमें सूचना के बाद भी गाँव के पंचायत सचिव शंभू नाथ पाठक व ए डी ओ पंचायत अनिल कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित रहे।यही नही ब्लाक का कोई भी अधिकारी उपस्थिति नहीं रहा।इस कारण विकास विभाग से सम्बंधित ग्रामीणों की समस्याओं का हल नही निकल सका उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने प्राथमिक विधालय के छात्र समिति से मिड डे मिल व मास्टरजी के विषय में जानकारी ली जिसमें प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा का विधालय न आना भारी पड़ गया।ग्रामीणों व बच्चों नें बताया कि मास्टर जी महीना में एक या दो बार ही विधालय आते है।जिसपर एक्शन लेने के लिये एबीएसए को सख्त कार्यवाही करने को  कहा है।वही बीएलओ सर्वेश कुमार व आंगन बाड़ी कार्यकत्री सरोज को मतदाता सूची कम्पलीट न करने पर फटकार लगायीं।कोटेदार चूहरा देवी को समय पर राशन देने व पात्रों को चिन्हीत कर उनका राशनकार्ड बनाने को कहा।
वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों नें सभी  ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने व क्षय रोग,कुष्ठ राग का निशुल्क इलाज के उपाय बताये व् शौचालय निर्माण करने के लिये बताया कि जब तक गड्ढा नहीं  खोदा जायेगा  तब रुपया पास नहीं होगा।और पात्र ग्रामीणों को ग्राम प्रधान दर्गाप्रसद को आवास देनें को व पात्र महिला व पुरुष को पेंशन देनें को कहा।इस मौके पर तहसीलदार राम जनम यादव,राजस्व निरीक्षक बसौढ़ी अनुपम वर्मा,लेखपाल सत्य नरायन पाठक,पुलिस व् वन विभाग के अधिकारी, फारेस्ट गार्ड जगदीश व माली मोल्हे उपस्थिति रहे उपजिलाधिकारी ने
साथ ही मन्दिर व मस्जिद मे लगे लाउडस्पीकरों को हटवा कर नियमानुसार साउंड बॉक्स लगाने के लिए कहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे