सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । सजंय लीला भंसाली की पद्मावती के जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म पर विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है बस्ती जिले में भी सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने शास्त्री चौक पर लीला भंसाली का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी की प्रदर्शन करने वालों में राम प्रताप सिंह ने कहा कि फिल्म पद्मावती को किसी भी हाल में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा फिल्म में दर्जनों दृश्य व संवाद पूरे हिंदू समाज को अपमानित करने वाले हैं वही हिंदूवादी नेता सुनील सिंह ने कहा कि जिस रानी पद्मावती की शौर्य वीरता व स्वाभिमान की कहानियां आज भी लोकगीतों के माध्यम से गाई जाती है
![]() |
उनके जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म में उनके चरित्र को गलत तरीके से दिखाया गया है हम इस फिल्म को उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे सैकड़ों युवाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को फिल्म रिलीज ना होने देने के लिए ज्ञापन भेजा इस अवसर पर अजित सिंह रणविजय सिंह समय सिंह अश्वनी कुमार यादव अभिषेक मानसिंह विवेक सिंह गोविंदा का सूरज प्रतीक मनीष टैंपू अमित रोहित सेन प्रताप सिंह रोहित सुनीता सुनील अजय सिंह रितेश शैलेन्द्र विशाल वर्मा राम शंकर मिश्रा और मानसिक विकास चौधरी श्रीकांत अमित सिंह राम प्रताप सिंह सुल्तान सिंह त्रिपाठ राम सिंह विजय प्रताप सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ