शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । सुरमयी संगीत महाविद्यालय द्वारा बसंत पंचमी पर अफीम कोठी सभागार में बसंतोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इसमंे बच्चों के आकर्षक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सनातन काल से ज्ञान की देवी की पूजा करते आये है यह वो तपोभूमि है जहां देवता भी पूजा करना चाहते है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा को अद्वितीय बताया तथा राष्ट्रीय स्तर का स्थान प्राप्त होने की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए से.नि. उप बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीराम मिश्रा ने कहा कि जिस पर सरस्वती की कृपा हो जाय उससे बड़ा सौभाग्यशाली और कोई हो नहीं सकता।
सुरमयी संगीत विद्यालय में 5 से 55 वर्ष के विद्यार्थी है यह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान गणेश वंदना श्वेता एवं निधि, सरस्वती वंदना गौरी, अंतरा, अविरा, सृष्टि, वेदिका, स्वागत गीत गरिमा, निधि एवं श्वेता ने प्रस्तुत किया। कत्थक नृत्य अनन्या, जान्हवी, अंकिता एवं शालिनी, राग गायन श्वेता, निधि एवं गरिमा ने प्रस्तुत किया। इसी तरह अनन्या, जान्हवी ने नृत्य गीत चने के खेत में..., बसंत गीत निधि, गरिमा एवं श्वेता, घूमर गौरी, अंतरा, अविरा एवं सृष्टि, उई मां गीत जागृति, यशी, प्रिंसी एवं आंचल,
हे मालिक... गीत कादम्बरी, चित्रा प्रीती एवं विशाखा, बनठन...गीत वेदिका, सृष्टि, विशाखा एवं प्रीती उठो साथियो... गीत चित्रा, ठण्डी ठण्डी... गीत गौरी, अंतरा, वेदिका एवं शैलजा, भजन श्वेता, निधि, कादम्बरी एवं शैलजा, जुगनी गीत अंकिता, अदिति, आस्था खुशी, एवं श्वेता, कान्हा सो जा गीत अंकिता, यीहू, अनन्या, प्रीती, विशाखा एवं जागृति, देश भक्ति गीत ऐ मेरे प्यारे वतन... कादम्बरी एवं श्वेता, होली गीत वैष्णवी, साक्षी, अर्पिती आस्था एवं जान्हवी, निर्गुण श्वेता, निधि एवं गरिमा, ताण्डव नृत्य संस्कृति, गौरी, अंतरा, अबिरा एवं अनन्या, लोरी गीत निधि, वेस्टर्न गीत शालिनी, गौरी, अंतरा, अबिरा एवं सृष्टि ने प्रस्तुत करके सभी को मुंत्रमुग्ध कर दिया। ![]() |
![]() |
![]() |






एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ