Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:कुपोषण मुक्त गाॅव बनाने के संबंध में आवश्यक बैठक सम्पन्न




सुनील उपाध्याय 
बस्ती।  जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद मे कुपोषण मुक्त गाॅव बनाने के संबंध में आवश्यक बैठक की गयी। उल्लेखनीय है कि इस जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगभग 128 गाॅव राज्य कुपोषण मिशन के अन्तर्गत गोद लिए गये है। इन गाॅवों का भ्रमण संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर बीएचएनडी दिवसों/प्रतिरक्षण दिवसों पर किया जाता है, जिसमें स्वास्थ्य, आगनबाड़ी, विकास आदि विभागों के अधिकारी/स्थानीय कर्मचारी भाग लेते है। इसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण की व्यापक्ता के आधार पर वेस लाइन से सर्वो किए गये गाॅवों को शून्य से पाॅच वर्ष के बच्चों को कुपोषण मुक्त करना है। साथ ही साथ एनीमिया से पीड़ित बालिका और गर्भवति महिलाओं को उचित पोषण देकर कार्यवाही करना है। प्रत्येक स्तर पर कुपोषणमुक्त कार्यवाही कर वर्तमान में लगभग सात प्रतिशत राज्य के औसत दर पर कुपोषित है उसको कम करके दिसम्बर 2018 के अन्त तक दो प्रतिशत की कमी लाना है। इसके लिए स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायत, खाद्य, बाल विकास विभाग की मुख्य जिम्मेदारी है। इसके लिए शबरी संकल्प अभियान भी शूरू किया जाय, जो इस जनपद में भी लागू है। 
मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने इस योजना पर प्रकाश डालते हुए इसके एक-एक विन्दु पर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश्ज्ञ दिया कि इस माह के 27, 28 तारीख को प्रत्येक अधिकारी अपने गोद लिए हुए गाॅवों का भ्रमण कर मौके पर सत्यापन करे तथा उसकी रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रस्तुत करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न वरती जाय तथा प्रत्येक दशा में कुपोषण से मुक्त करने हेतु कारगर कदम उठाये जाय। इस बैठक में संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा, अपर जिलाधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, परगनाधिकारीगण एंव जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे