Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:धूमधाम से मनाया गया सुबास चन्द्र बोस जयन्ती






सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के हर्रैया ब्लॉक के सकरदहा प्राथमिक विद्यायल पर  सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर बच्चों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम  को मुख्य अतिथि राजू जी ने  संबोधित करते हुए कहा कि सुबास चन्द्र बोस के जीवन के बारे में बताया भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता सुबास चन्द्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन करके जय हिंद का नारा दिया, तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूँगा का नारा भी सुबास चन्द्र बोस ने ही दिया था जो आजादी के समय अत्यधिक प्रचलन में था |


जिसके मुख्यातिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजू रहे।मुख्य अतिथि श्री राजू ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर मेहनत करने व बड़ों का सम्मान करने सहित तमाम चीजें बताई। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यायल के प्रधानाचार्य डॉ योगेश सिंह ने बच्चों को समय से उठने, पैर छूने, साफ़ सफाई का ध्यान देने, अपने से बड़ों का कहना मानने व सम्मान करने व अनुशासन में रहने की तमाम बातें बताई। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह उठकर पढाई करने से आपके द्वारा पढ़े व याद किये पाठ्यक्रम कभी भूलते नही और सुबह अपने से बड़ों का पैर अवश्य छूना चाहिए। प्रधान प्रतिनिधि उमेश कुमार, शिक्षामित्र अनीता सिंह, प्रेरक शिव शंकर वर्मा, प्रेरक आराधना शुक्ला आंगनबाड़ी चमेली देवी सहित तमाम अभिभावक रहे मौजूद।

 ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देकर देश को आजाद कराने में अग्रणी योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनके 121 वीं जयन्ती पर समारोहपूर्वक याद किया गया। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को रेंखाकित किया। 
आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही नेताजी ने समानान्तर सेना खड़ी कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये। उनके कुशल नेतृत्व में देश को आजाद कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ। नेताजी का नाम सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। 
नेता जी को नमन करने वालों में सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ल, दुर्गेश त्रिपाठी, रूपेश पाण्डेय, पंकज दूबे, पवन वर्मा, रोहन श्रीवास्तव, सन्तोष भारद्वाज, पवन अग्रहरि, अरशद अंसारी, अताउल्लाह, कमाल अख्तर, सूरज सोनकर, मोहम्मद युनूस, शिवम पाण्डेय, अंकुर पाण्डेय, रंजीत चौहान, अंकुर कसौधन, दीपक, अमित के साथ ही युवा कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे