लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के मुस्तफाबाद स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस इण्टरमीडिएट कालेज मे मंगलवार को सुभाष जयन्ती समारोहपूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने नेताजी सुभाष के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बतौर मुख्यअतिथि सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का बलिदान भारतीय आजादी एवं स्वतंत्रता के मूल्यांे को लेकर एक स्वर्णिम गाथा है। देश की युवापीढ़ी को सदैव नेताजी के आदर्श से प्रेरणा लेते हुये भारत की स्वर्णिम आजादी को पूरी दुनिया मे विकास के शिखर पर ले आने के प्रति संकल्पबद्ध होना चाहिये। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षाविदों से देश के बुनियादी विकास की मजबूती के लिये शिक्षा को मेधाशक्ति के बहुआयामी विकास एवं राष्ट्रीय चरित्र निर्माण के उज्जवल भविष्य के प्रति केंद्रित किये जाने का आहवान किया। छात्र छात्राओं ने आजादी के इतिहास का मोहक परिदृश्य प्रस्तुत करते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह की समां बांधी।
समारोह की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह व संचालन उमेश द्विवेदी ने किया। विद्यालय के प्रबंधक महेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य राजेंद्र बहादुर सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या का आख्यान किया। इसके पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के रामपुर कसिहा स्थित पण्डित शत्रुघ्न प्रसाद मिश्र विद्यालय के वार्षिकोत्सव मे बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा प्रणाली को आधुनिक स्वरूप प्रदान करते हुये बेहतर बनाये जाने की बात कही। कार्यक्रम का संयोजन नरेश तिवारी ने किया। सांसद प्रमोद तिवारी लालगंज के कस्बाई गांव शीतलमऊ मे सभासद संजय सिंह के संयोजन मे आयोजित नगर निकाय के विकास परिचर्चा संवाद कार्यक्रम मे भी शामिल हुये। उन्होनें अझारा गांव पहुंचकर संस्कृत के विद्वान पं. रमाकांत मिश्र के आकस्मिक निधन पर परिजनों से भंेट कर संवेदना जताई। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, संतोष द्विवेदी, आचार्य देवानंद मिश्र, कौशलेश सिंह, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, हनुमत सिंह, दृगपाल यादव, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, पवन शुक्ला, आईपी मिश्र, शैलेन्द्र मिश्रा, संजीत तिवारी, रामकृपाल पासी, आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ