पुरानी रंजिश मे दिल दहलाने वाली घटना को लेकर आक्रोश व गम का माहौल
लालगंज प्रतापगढ़। दलित युवती को पुरानी रंजिश मे जिंदा जलाकर हत्या को लेकर कोतवाली पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया। कोतवाली के रानीगंज अजगरा में बीती सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे गांव के मिठाई लाल पासी की पुत्री अंजू (19) घर मे बैठी हुई थी। इसी बीच गांव के सुभाष सरकार के पुत्र दीपू सरकार व कल्लू सरकार युवती के घर आ धमके। दोनों आरोपियों ने युवती को अकेला पाकर उसके ऊपर केरोसिन का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिये जाने की वीभत्स घटना को अंजाम दे दिया। युवती की चीख पुकार सुनकर उसकी बहन तथा परिजन पहुंचे तो युवती को आग के लपेट से छुड़ाया। हालात गंभीर होने पर परिजन युवती को जिला अस्पताल की बर्न यूनिट मे इलाज के लिये भर्ती कराया। देर रात गंभीर रूप से झुलसी युवती ने दम तोड़ दिया। इधर दलित युवती को जिंदा जलाने की जानकारी होते ही पुलिस विभाग मे हडकम्प मच गया। सीओ ओमप्रकाश द्विवेदी व प्रभारी कोतवाल अखिलेश कुमार सचान भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से केरोसिन तेल का डिब्बा व मृतका की चप्पल बरामद कर सील किया। वहीं मृतका के पिता मिठाई लाल पासी की तहरीर पर आरोपी दीपू व कल्लू सरकार के विरूद्ध हत्या तथा दलित उत्पीड़न एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली पुलिस ने सीओ ओपी द्विवेदी के दिशा निर्देशन मे मंगलवार की सुबह नौ बजे अजगरा बाजार की एक दुकान के सामने से फरार हो रहे दोनों आरोपियों को धर दबोचा और जेल भेज दिया। घटना पुरानी रंजिश को लेकर घटित हुई बतायी जाती है। बीते वर्ष 2017 मे मृतका के भाई बचान सरोज पर आरोपी के लड़के दीपांकर सरकार को चाकू मारकर घायल किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी भी जानलेवा हमले का आरोपी बचान जेल मे निरूद्ध है। हत्यारोपियों कल्लू व दीपू का परिवार मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। यहां वह कई वर्षो से दवाखाने के जरिये जीविकोपार्जन कर रहे है। दलित युवती के जिंदा जला दिये जाने की घटना को लेकर मंगलवार को भी इलाके के लोगों मे भय व गुस्सा का माहौल देखा गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ