Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 121 वीं जयन्ती अवसर पर अनेक कार्यक्रम सम्पन्न


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 121 वीं जयन्ती अवसर पर अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुये। चित्रांश क्लब द्वारा मंगलवार को जिलाध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों ने फौव्वारा तिराहा स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया।
क्लब संरक्षक राजेश चित्रगुप्त, अनूप खरे ने कहा कि अंग्रेजों के दुश्मनों से मिलकर आजादी हासिल की जा सकती है। उनके विचारों के देखते हुए उन्हें ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में नजरबंद कर लिया लेकिन वह अपने भतीजे शिशिर कुमार बोस की सहायता से वहां से भाग निकले। वह अफगानिस्तान और सोवियत संघ होते हुए जर्मनी जा पहुंचे। सक्रिय राजनीति में आने से पहले नेताजी ने पूरी दुनिया का भ्रमण किया। वह 1933 से 36 तक यूरोप में रहे। उनका योगदान सदैव स्मरण किया जायेगा। 
अनिल कुमार पाण्डेय, पंकज गोस्वामी, दुर्गेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव आदि ने नेताजी के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देकर देश को नवीन ऊर्जा दिया। उनके संघर्षो के बल पर ही देश को आजादी मिलने में आसानी हुई। 
नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में परमेश्वर शुक्ल पप्पू, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, जय प्रकाश गोस्वामी, विकास तुली, रामानन्द नन्हें, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ प्रफुल्ल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। 

 इसी क्रम में भारत माँ के अमर सपूत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 121वीं जयन्ती गौर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय कवलसिया में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मनाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या ने दीप जलाकर व आलोक शुक्ल, मीना वर्मा, राजेंद्र प्रसाद व शम्भूनाथ सिंह ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की व छात्रों को नेता जी से दृढ़ संकल्प की शिक्षा लेने की बात कही।

छात्राओं अर्चिता शर्मा, रेशमा खातून, रूबी यादव, अंजली यादव व सुमन को कला शिक्षक आलोक शुक्ल के साथ चावल की तिरंगी रंगोली में नेता जी की छवि उकेरने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने सम्मानित किया
वहीं तिरंगी पतंगिया बनाकर विद्यालय को सजाने के लिए छात्रों इन्द्रजीत गौड़, विशाल सिंह, अभय गौतम व सुमित को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सुभाष चन्द्र बोस पर नारा लेखन के लिए सूरज यादव, शनि गौड़, विद्या सिंह व रोशनी सिंह को पुरस्कृत किया।
भानदत्त, अवतारी देवी, अकाला देवी, कलावती, दयाशंकर शुक्ल आदि समारोह में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे