सुनील उपाध्याय
बस्ती : दुबौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गाव स्थित मिनी ब्लाक परिसर मे लगा सोलर पैनल अज्ञात चोरो द्वारा खोल कर उठा ले गये ।दुबौलिया पुलिस को ग्राम प्रधान हीरा सिंह ने दिये तहरीर मे आरोप लगाया है मेरे गांव मे स्थित मिनी ब्लाक परिसर मे लगा सोलर पैनल को अज्ञात चोर खोल कर उठा लेगये व कमरे मे रखा सरकारी वाईफाई नेटवर्क की मशीन मे लगा पार्ट जमीन पर टूटा पडा है व कुछ गायब है ।प्रभारी निरीक्षक
दुबौलिया पंकज कुमार गुप्ता ने कहा है कि मामले की जांच हो रही है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ