Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

अयोध्या में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों की मची रही धूम


वासुदेव यादव
अयोध्या। फैजाबाद, राम नगरी में 69वें गणतंत्र का पर्व 26 जनवरी को सुबह नगर के सभी सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों व अन्य जगहों पर भी ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से मनाया गया।  
       अयोध्या कोतवाली में सीओं राजू कुमार साव व सभी पुलिस चैकियों में चैकी इंचार्जो के द्वारा ध्वजारोहण करके गणतंत्र का दिवय मनाया गया। इसके उपरांत महापुरूषों व अमर शहीदों को याद करके मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में कोतवाली के पीछे स्थित प्राचीन नवगजी मजार के प्रांगण में क्षेत्र के पार्षद संजय पाण्डेय ने ध्वजारोहण करके हिन्दू-मुसलमानों ने एक साथ गणतंत्र दिवस मनाकर एकता की मिशाल भी कायम किया। इस मौके पर मोहम्मद उमर उर्फ पांच भाई, मोहम्मद कमर, आशिक अली, गुड्डू, पूर्व सभासद प्रतिनिधि जालपा, कल्लू भाई, संतोष सिंह रामचंद्र, पवन, रामशंकर, अलीमुददीन एवं सूरज दास आदि शामिल रहे। कीर्मि कम्प्यूटर संस्था के प्रबंधक उपेंद्र पाण्डेय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बच्चों ने अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हिन्दी प्रखर प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के महामंत्री डाॅ सम्राट अशोक मौर्य द्वारा  कार्यालय पर ध्वनारोहण करके गणतंत्र का पर्व मनाया गया।  अयोध्या रेलवे स्टेशन के  स्टेशन अधीक्षक जीपी सिंह ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को याद कर गणतंत्र दिवय मनाया। जिसमें सभी स्टाफकर्मी शामिल रहे। साकेत र्कालेज में प्राचार्य डाॅ0 प्रदीप खरे एवं परमहंस पीजी कालेज में प्रBबंधक ऋषिकेष उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की महत्ता बच्चों छात्रों को बताते हुए अमर शहीदों को नमन किए। 
  इसके अलावा रानोपाली रविदास इंटर काॅलेज में प्रबंधक वैद्य रामलखनदास के द्वारा सुबह बच्चों की प्रभात फेरी निकलवाई गई इसके उपरांत ध्वजारोहण करके डाॅ. भीमराव अम्बेडकर आदि को नमन किया गया। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी यह पर्व बडे ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे