*बहराइच।* पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज़ादी के बाद हमारा संविधान आज ही के दिन लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के मौके पर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और आम जन मानस गणतंत्र दिवस को एक पर्व की तरह मनाते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानों में हमारी आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहरा कर उसे सलामी दी रही है और देशभक्ति गीत गुनगुना रही है। वहीं जिस जगह हमे देशभक्ति और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की सीख दी जाती है उसी जगह राष्ट्रीय ध्वज को सही तरीके से न फहराकर तिरंगे का अपमान किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। लेकिन शहर के गुल्लाबिर कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय बक्शीपुरा में अपमान जनक ढंग से झण्डा फहराया गया जहां तिरंगा बे मन के ही फहरा दिया गया और राष्ट्रीय ध्वज ज़मीन छूता रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ