Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन,जानिये फाइनल मैच में किसने मारी बाजी


अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर की पहचान खेल के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने बनाने वाले महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट आज संपन्न हो गया । टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिग्नल कोर जालंधर व एसएसबी लखनऊ के बीच खेला गया । जालंधर की टीम ने 5 - 2 से धमाकेदार जीत दर्ज कराई और ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया । सिग्नल कोर जालंधर की टीम वर्ष 2016 में भी फाइनल जीत चुकी है ।


                   जानकारी के अनुसार महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट आजादी से पूर्व वर्ष 1938 में बलरामपुर राजपरिवार द्वारा शुरू कराया गया था । आजादी के बाद जमीदारी प्रथा समाप्त होने पर मैच की जिम्मेदारी महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन ने ले ली और तब से लगातार महाविद्यालय प्रशासन स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से संपन्न करा रही है । इस वर्ष 22 जनवरी को शुरू हुए टूर्नामेंट का 26 जनवरी को समापन हुआ ।

फाइनल मैच सिग्नल कोर जालंधर व एसएसबी लखनऊ के मध्य खेला गया । मैच के शुरू से ही सिग्नल कोर जालंधर की टीम ने एसएसबी लखनऊ की टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा और एक के बाद एक 5 गोल दागे । जवाब में एसएसबी की टीम केवल दो गोल ही कर सकी । जालंधर की टीम ने 5- 2 से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली । जालंधर की टीम की इस मैदान पर यह दूसरी फाइनल जीत है । इससे पूर्व वर्ष 2016 में भी सिग्नल कोर जालंधर की टीम ने फाइनल में विजय हासिल करते हुए ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया था । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोज दीक्षित तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर के कुलपति डॉ रजनी कांत पांडे व विशिष्ट अतिथि सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र एवं विधायक सदर पलटू राम ने विजई टीम को शुभकामना देते हुए ट्राफी तथा 61 हजार रूपय का चेक प्रदान किया वहीं उपविजेता एसएसबी लखनऊ की टीम को शुभकामना देते हुए ट्राफी के साथ ₹41हजार का चेक प्रदान किया । कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय परिवार के उन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने टूर्नामेंट के दौरान सराहनीय सहयोग प्रदान किया था । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राम बक्स श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा मंच का संचालन डॉ देवेंद्र चौहान ने किया । कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर आर के पांडे, महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर आरके सिंह, डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव, डॉ दिब्य दर्शन तिवारी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, भाजपा जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू सहित आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्य महाविद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र छात्राएं तथा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे