गोण्डा।बीते गुरुवार को संदिग्ध परिस्थियो में 35वर्षीय युवक का शव पाये जाने के मामले में मृतका की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो व्यक्तियो के विरुद्व हत्या कर शव छिपाने का ममाला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
![]() |
फ़ाइल फोटो मृतक |
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरे चिरैया गांव निवासनी श्रीमती संजू देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश कुमार शर्मा पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीते खिचडी त्यौहार में अपने छोटे-छोटे बच्चो के साथ मायके जनपद फैजाबाद के दर्शन नगर गयी थी।पति के पास बार-बार फोन करने के बावजूद बात न होने पर बीते25तारीख के सुबह मायके से वापस आने पर फूस के मकान के अंदर देखा कि पति छप्पर के टटिया व थूनी के सहारे टिका पडा है। पीडिता ने कहा कि दो दिन पूर्व मंगलवार को हमारे गांव के ही पडोसी धमेन्द्र कुमार चौहान पुत्र राम स्नेही व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात बुला ले गये थे उसी दौरान मेंरे पति की हत्या कर शव को फूस के मकान में छिंपा दिया था। जिसे सास चंपा देवी व देवर राज कुमार आते-जाते देखी थी।पति ने धमेन्द्र से दस हजार रुपये उधार ले रखा था। जिसके बदले एक बीघा जमीन हडपने के लिये धमेन्द्र व एक अन्य व्यक्ति मिलकर मेरे पति की हत्या दी है।
मामले में पुलिस धमेन्द्र कुमार व एक व्यक्ति नाम-पता अज्ञात के विरूद हत्या कर शव छिपाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।वही कोतवाल ददन सिंह बताया कि अरोपी युवक के तलाश में दबिश दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ