शाहनवाज नासिर
लखीमपुर खीरी :लखीमपुर खीरी के मितौली तहसील परिसर मे सपा के एक कार्यक्रम मे सपा के एमएलसी शशांक यादव के बेतुके बोल कहा कि सरकार दंगे करवा रही है ,
देखिये वीडियो में क्या बोले सपा MLC
कासगंज मे हत्या करवाई गई है इस मामले मे कहा कासगंज मे लोगों ने तिरंगा यात्रा निकालकर कस्दन वहां पर मुश्लीम बस्ती मे जाकर मुशलमानो को अपशब्द बोलकर वहां माहोल को गरम किया , ऑर अभी भी हमे तो शक है कि शतरंज का खेल खेला जा रहा है , एमएलसी ने कहा कि कही आपस मे बत्मीजी की हो ऑर हत्या करवाई हो , जिससे देश का माहौल सामप्रदयिक ध्रुवीकरण करा दिया जाय , हम मांग सीबीआई की करते है ऑर हो सके तो सुप्रीम कोर्ट के जज से इसकी जांज की जाये !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ