सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया हैं। जँहा एक कलयुगी चाचा ने नशे की हालत में अपने 7 वर्षीय भतीजे की धारदार हथियार से हत्या कर दी जब उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो गांव के ही दो लोगो को भी घायल कर के बाद आरोपी चाचा मोके से फरार हो गया।
हापुड़ जनपद के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गाँव सैदपुर में एक कलयुगी चाचा ने अपने सगे भतीजे धारदार बलकटी से हत्या कर दी बताया जा रहा हैं हत्यारोपी चाचा नशा करने का आदि था और इस हत्याकांड को भी आरोपी ने नशे की हालत में अंजाम दिया था हत्या करने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा हैं जिसकी तलाश में गढ़ कोतवाली पुलिस जुटी हुई हैं। बताया जा रहा हैं 7 वर्षीय मासूम रवि गांव के ही स्कुल में 3 कक्षा का छात्र है।हर रोज़ की तरह रवि आज भी घर से स्कुल के लिये गया था। मासूम रवि आज स्कुल में पेंसिल ले जाना भूल गया था और स्कुल से पेंसिल लेने के लिए घर वापस आया था। जैसे ही रवि घर से पेंसिल लेकर वापस स्कुल के लिए दुबारा निकला तो घर के बराबर में रहने वाले रवि के चाचा बिजेन्द्र ने जोकि सुल्फे का नशा करने का अदि है। नशे की हालत में मासूम राहुल को रोक लेता हैं। व् बलकटी से रवि के सर पर वार कर देता हैं। जिससे मासूम रवि की मौत हो जाती हैं।इस घटना को अंजाम देकर जैसे ही भागने की कोशिश करता है तो गांव के ही धूम सिंह व वीरपाल को भी घायल कर के आरोपी चाचा मौके से फरार हो जाता हैं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर फरार व् हत्यारोपी चाचा की तलाश में पुलिस जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ