शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । प्रेस क्लब प्रतापगढ़ की 36 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण के पश्चात् विधिवत् कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। आज जिला पंचायत के नवनिर्मित सभागार में 36 सदस्यीय कार्यकारिणी को उनके पद की शपथ दिलायी गयी। प्रतापगढ़ के पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे0एन0 यादव ने कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, प्रतापगढ़ के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के अलावा लालगंज की विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा ‘‘मोना मिश्रा’’, सदर विधायक संगम लाल गुप्ता, रानीगंज विधायक धीरज ओझा, बाबागंज के विधायक विनोद सरोज, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डा0 के0एन0 ओझा, अनिल कुमार सिंह ‘‘लाल साहब’’, श्याम किशोर शुक्ला, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, आनन्द मोहन ओझा, किशोर अग्रवाल, अध्यक्ष जूनियर बार एसोसिएशन रोहित शुक्ला, बसपा जिलाध्यक्ष सुशील गौतम, भा0ज0यु0मो0 के वरूण सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र, सपा के विनोद पाण्डेय, शिवशंकर सिंह, विवेक उपाध्याय, संजीव आहूजा, हनुमान प्रसाद सिंह, के0के0 सिंह, नीरज तिवारी, कपिल द्विवेदी, अजय क्रान्तिकारी, दिनेश सिंह नगैचा, समर बहादुर सिंह, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, वरूण प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रारम्भ में अभ्यागत अतिथियो का स्वागत डा0 एस0के0 पाण्डेय ने किया
जबकि नवनिर्वाचित महामंत्री बृजेश मिश्र ने प्रेस क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रमोद तिवारी, मोती सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया और सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रेस क्लब द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों के माल्यार्पण के पश्चात् वक्ताओ ने अपने विचार रखे।
सांसद प्रमोद तिवारी ने जनपद प्रतापगढ़ में प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुये कहा कि प्रतापगढ़ का प्रेस क्लब प्रदेश में बहुत ही संजीदा प्रेस क्लब है और यहां की पत्रकारिता में स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में इस जिले का योगदान स्वर्ण अक्षरों में अंकित है क्योंकि प्रथम हिन्दी समाचार हिन्दोस्थान का प्रकाशन कालाकांकर से हुआ था। श्री तिवारी ने प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के भवन हेतु अपने सांसद निधि से 10 लाख रू0 की सहायता की घोषणा किया। प्रदेश के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुये प्रेस क्लब के गठन में पूरी मदद का भरोसा दिलाते हुये कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि जिला प्रशासन प्रेस क्लब हेतु भूमि उपलब्ध करायेगा और उनके विभाग की ओर से एक कार्यदायी संस्था के रूप में प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि जिलाधिकारी शम्भु कुमार प्रेस क्लब हेतु कोई उपयुक्त भूमि कलेक्ट्रेट के इर्द-गिर्द दिलायेगे जिससे कि प्रेस क्लब का भवन बन सके। सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने भी अपने सांसद निधि से प्रेस क्लब प्रतापगढ़ को जहां 10 लाख रू0 की सहायता का घोषणा किया वहीं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने प्रेस क्लब के भवन निर्माण हेतु अपने विधायक निधि से 2 लाख रू0 देने की घोषणा की। लालगंज की विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा ‘‘मोना मिश्रा’’ ने प्रेस क्लब के भवन की आवश्यकता बताते हुये कहा कि वह खुद भी पत्रकार रही है और वह विधायक निधि के इतर अन्य स्रोतो से प्रतापगढ़ प्रेस क्लब को 10 लाख रू0 की सहायता उपलब्ध कराने का इस अवसर पर आश्वासन दिया। विधायक सदर संगम लाल गुप्ता और विधायक बाबागंज विनोद सरोज ने प्रेस क्लब हेतु धनराशि दिये जाने का आश्वासन आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में दिया। नगर पालिका बेल्हा प्रतापगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के पति हरि प्रताप सिंह ने प्रेस क्लब के लिये हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन अपने उद्बोधन में दिया।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में प्रेस क्लब हेतु नियमानुसार किसी उपयुक्त भूमि की व्यवस्था का आश्वासन दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने अतिथियों का प्रेस क्लब की ओर से स्वागत करते हुये कहा कि हम पत्रकारो को अपनी सीमा और गरिमा का ध्यान रखते हुये पत्रकारिता की मान्य परम्पराओ के अनुसार अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होगा और आमजन से जुड़े समाचारो को अपने समाचार पत्र और चैनलों में उपयुक्त स्थान देना होगा। उन्होने कहा कि हमें आलोचना भी स्वस्थ तरीके से करना होगा जिसमें हम केवल समस्याओं का उजागर करेगे और उसका समाधान जिम्मेदार लोगो द्वारा किया जायेगा।
आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारिणी के जिन 36 पदाधिकारियों को पूर्व जिला सूचना अधिकारी प्रतापगढ़ जे0एन0 यादव ने शपथ दिलायी उनमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी सिंह, महामंत्री बृजेश मिश्र के अलावा संरक्षक मण्डल एवं अनुशासन समिति में नारायण मिश्र, चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, आशीष दीक्षित, सन्तोष भगवन, शैलेन्द्र मिश्र, सुनील सिंह, अमितेन्द्र श्रीवास्तव सहित उपाध्यक्ष पद हेतु धर्मेन्द्र सिंह, विवेक पाण्डेय, दयाशंकर पाण्डेय ने शपथ ली। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर अब्दुल करीम खां, मंत्री पद पर रोहित सिंह, मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता के पद पर शिवमोहन शुक्ल के अलावा 22 सदस्यीय कार्यकारिणी में डा0 एस0के0 पाण्डेय, गिरिजेश तिवारी, रमेश त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, राज नारायण शुक्ल, हरीस सैनी, जान मोहम्मद, हरिकेश मिश्र, अशोक सिंह, गिरिश त्रिपाठी, दिनेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, प्रकाश मिश्र, शिवेश शुक्ल, सुलभ श्रीवास्तव, सुनील यादव, नीरज विद्यार्थी, अजीत सिंह, वृजेन्द्र सिंह और धीरेन्द्र सिंह ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का कुशल संचालन राज नारायण शुक्ल, ‘‘राजन’’ ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र मिश्र द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ