गोंडा ।आर पी किसान इंटर कॉलेज मंडफ (छपिया ) में दो दिवसीय 21वी राम अक्षयवर सिंह स्मारक महिला और पुरुष प्रान्तीय वालीबाल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख बाबू राम यादव और मुख्य महाप्रबंधक चीनी मिल बभनान वी के यादव ने फीता काटकर कर।उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है। महिलाओं का उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर और पुरुषों का मैच इलाहाबाद की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीता। प्रतियोगिता के आयोजक प्रधानाचार्य चन्द्रभान सिंह, संतोष सिंह, पुत्तू काजी, डॉ विजय बहादुर सिंह, बृजेश नारायण सिंह, जितेन्द्र नारायण सिंह, अरविंद सिंह, आनंद प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह ने स्वर्गीय राम अक्षयवर सिंह की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया। मुख्य अतिथि श्री यादव ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। उद्घाटन मुकाबला इलाहाबाद व देवरिया के बीज खेला गया।जिसे बेस्ट आफ थ्री के मुकाबले में सीधे दो सेटो में जीत लिया। महिला वर्ग का पहला मुकाबला स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर व सांई हास्टल लखनऊ के बीच खेला गया। गोरखपुर की बच्चियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुये लखनऊ की टीम को दो सेटो में रौद दिया। नन्हे पाण्डेय, कन्हैया तिवारी, पंकज मिश्रा, बसंत लाल मिश्र, कृष्ण देव, विजय ब्रम्ह सिंह, पल्टू राम यादव, संचालक साधू सिंह, दलबीर सिंह, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, अजय, राम नरेश, सतीश, रविन्द्र सिंह, सोनी सिंह, आभा पाण्डेय, संगीता सिंह, मधुबाला सहित हजारों की संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों का जोरदार हौसला अफजाई किया। मैच का आनंद लिया।
इन टीमों ने जीता मैच
प्रान्तीय वालीबाल प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की खिलाड़ियों मधूलिका, खुशबु गुप्ता, कीति ति आदिति, जानसी, तनु, इंशा, संजना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साईं हास्टल लखनऊ, माहुल आजमगढ़ की टीम ने रेहरा इलाहबाद को हराया। पुरूष वर्ग में इलाहाबाद की टीम ने देवरिया को और डोगरा रेजीमेंट फैजाबाद ने डी ए बी गोरखपुर को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में लगाया नि:शुल्क कैम्प
प्रान्तीय वालीबाल प्रतियोगिता मंडफ में मां गायत्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल सांइसेज के डॉक्टर, छात्र-छात्राओं ने कैम्प लगा कर चोटिल खिलाड़ियों का प्राथमिक उपचार किया। डॉ के एन पाण्डेय, डॉ नीरज सिंह, मुकेश कुशवाहा, अस्मिता सिंह, शिवांगी, अर्चना, प्रीति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ